गुर्दे की पथरी क्या है (what is kidney stone in Hindi):
गुर्दे की पथरी के कारण (due to kidney stones in Hindi):
पथरी के लक्षण(symptoms of kidney stones in Hindi):
जब गुर्दे की पथरी मूत्र के प्रवाह को अवरुद्ध कर देती है, तो यह दर्द और परेशानी का कारण बन सकती है। दर्द को अक्सर तीव्र और तेज के रूप में वर्णित किया जाता है, और यह आमतौर पर पीठ, बाजू या पेट के निचले हिस्से में होता है। दर्द आ और जा सकता है, और यह मतली, उल्टी या बुखार के साथ हो सकता है।
- बाजू और पसलियों के नीचे,तेज दर्द होना।
- दर्द जो तीव्रता में कम-ज्यादा हो सकता है
- कमर और पेट के निचले हिस्से में तेज़ दर्द
- पेशाब के समय जलन महसूस होना।
- मूत्र के साथ,खून या पस का आना।
- मतली और उल्टी आना।
- पेशाब की आवृत्ति में कम या ज्यादा मात्रा में लगातार पेशाब आना।
- पेशाब से बहुत ही ज्यादा दुर्गंध आना
- ठंड के साथ बुखार का आना।
- भूख न लगना,
- रक्तचाप उच्च होना,
- कमजोरी महसूस करना,
- लगातार पेट खराब रहना,
- घबराहट होकर पसीना आना,
- ठंड के साथ तेज बुखार होना।
पथरी से जिंदगीभर बचे रहना चाहते हैं भूलकर भी न खाएं ये 6 चीजें (Do not eat these 6 things even by mistake if you want to avoid stones for life in Hindi):
खाने से मूत्र में ऑक्सालेट की मात्रा बढ़ सकती है, जो गुर्दे की पथरी के निर्माण में योगदान कर सकती है।
पथरी में कौन सा फल खाना चाहिए (Which fruit should be eaten in stone):
- जिन फलों में पानी का मात्रा ज्यादा होती है वह पथरी के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं. ऐसे में तरबूज, खरबूज, नारियल पानी, खीरा आदि का सेवन निश्चिंत रूप से करें, ताकि शरीर में पानी की मात्रा बनी रहे.
- पथरी से जूझ रहे व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा खट्टे फलों का सेवन करना चाहिए. ऐसे में संतरा, नींबू , अंगूर, आदि का सेवन कर सकते हैं. ये पथरी के मरीज के लिए फायदेमंद होते हैं.
- पथरी के मरीजों को उन फलों का सेवन करना चाहिए, जिनमें कैल्शियम की मात्रा बहुत होती है. ऐसे में अंगूर, जामुन, कीवी, आदि का सेवन हर हाल में करें।
- आप अपने खाने में मटर और बीन्स की सब्जियों का भी सेवन कर सकते है,ये आपके किडनी स्टोन को कम करने में मदद कर सकता है।
- गन्ने के रस का सेवन करने से भी किडनी स्टोन में लाभ मिलता है।
- किडनी स्टोन के मरीज को कम से कम छह से सात लीटर तक पानी पीना चाहिए,पानी पीने से ये हमारे शरीर में किडनी स्टोन को कम करने में मदद करता हैं
- किडनी स्टोन के मरीज को नींबू का सेवन जरूर करना चाहिए ,क्योंकि नींबू एक साईट्रिक फल है जो किडनी स्टोन को कम करने में मदद करता है।
पथरी में चावल खाना चाहिए या नहीं:
पथरी में चावल खाना चाहिए या नहीं,ये प्रश्न हर पथरी के मरीज के मन में उठता है लेकिन आपको बता दे की अगर आप पथरी के मरीज है तो ऐसे में आपको चावल का सेवन बहुत ही थोड़ी मात्रा में करनी चाहिए,क्योंकि चावल में फास्फोरस की मात्रा पाई जाती है जो एक किडनी स्टोन के मरीज के लिए हानिकारक हो सकता हैं,ऐसे में आप अत्यधिक मात्रा में पेय पदार्थ और खट्टे फलों का सेवन ज्यादा करे।
पथरी में अंडा खाना चाहिए या नहीं?
कई लोग अंडा खाने के काफी शौकीन होते है,लेकिन जब कोई व्यक्ति किडनी के पथरी से ग्रसित हो जाता है तो उसके मन में ये प्रश्न बार बार आता है कि क्या पथरी के दौरान अंडा खाना चाहिए या फिर नही,वैसे तो अंडे में काफी अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता हैं. जो हमारे शरीर के लिए काफी अच्छा माना जाता हैं. लेकिन पथरी की बीमारी वाले मरीज के लिए अंडा खाना हानिकारक हो सकता हैं.क्योंकि पथरी की बीमारी में अधिक मात्रा में प्रोटीन का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता हैं,ये आपके किडनी स्टोन की स्थिति को और भी ज्यादा गंभीर कर सकते है,इसलिए पथरी की बीमारी में अंडा,मांस,मछली आदि के खाने से बचना चाहिए।
पथरी में रोटी खाना चाहिए या नहीं?
पथरी में रोटी खाना चाहिए की नही ये भी प्रश्न हर किडनी स्टोन के मरीज के मन में जरुर आता होगा,लेकिन मैं आपको बता दू की चावल की तरह रोटी में भी फास्फोरस की मात्रा पाई जाती है,जो एक किडनी के मरीज के लिए नुकसानदायक हो सकता है,ऐसे में आप को जरूरी है की आप रोटी का सेवन बहुत ज्यादा ना करे,इसे कम से खाने की कोशिश करे।
निष्कर्ष:
मैने इस लेख में पथरी में क्या खाना चाहिए क्या नही आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की है,उम्मीद है की आपको ये लेख पसंद आया होगा परंतु फिर भी अगर आप मुझसे स्वास्थ्य से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हों तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, मैं आपके प्रश्नों के उत्तर देने की पूरी कोशिश करूंगी धन्यवाद!
इसे भी पढ़ें:हार्ट अटैक आने पर क्या करे,हार्ट अटैक आने के लक्षण, उपचार
जोंबी वायरस क्या है,जोंबी वायरस से आने वाले समय में हम इंसानों को
कितना खतरा
0 टिप्पणियाँ