महिलाए अपने व्यस्त जीवन के कारण खुद के सेहत पर ध्यान नहीं दे पाती है, जिस कारण से उन्हे कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ता हैं, इन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए कुछ महिला डॉक्टर के द्वारा हेल्थ चेकअप कराती हैं, कुछ एक्सरसाइज का सहारा लेती है, और कुछ महिलाएं घरेलू नुस्खे, या फिर हेल्थी डाइट को फॉलो करती है, आज हम इस लेख में सभी महिलाओ के सेहत के लिए ऐसे फूड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे खाकर हर महिला खुद को हमेशा फिट और हेल्दी रख सकती हैं। जी हां! आज हम बात करेंगे दुनिया के सबसे पुराने और असरदार फलों में से एक अंजीर के बारे में, महिलाओं के लिए अंजीर खाने से क्या क्या फायदे हो सकते हैं, पूरी जानकारी के लिए लेख में अंत तक बने रहे। अंजीर में पोषक तत्व (Nutrients in Figs in Hindi):– अंजीर जिसे अंग्रेजी में फिग (fig) के नाम से जाना जाता है, यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है। अंजीर में कैल्शियम (ca), मैग्नीशियम (mg), पोटेशियम (k), मैग्नीज (mn), फाइबर, विटामिन बी–6 और ओमेगा 3 जैसे फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाते है। जो महिला और पुरुष दोनों के स्
Hare Krishna Health Care And Fitness